वेस्टइंडीज और बारबाडोस के पूर्व तेज गेंदबाज एजरा मोसले का बारबाडोस में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है. वह 63 साल के थे. वेस्टइंडीज के नेशनन्यूज के मुताबिक, मोसले बारबाडोस में मुख्य राजमार्ग एबीसी हाईवे पर साइकिल चला रहे थे. इसी दौरान क्राइस्टचर्च जंक्शन पर बाल्स के पास एसयूवी से जा रहे एक किशोर ने उन्हें टक्कर मार दी.
मोसले ने 32 साल की उम्र में वेस्टइंडीज की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेले थे. इस दौरात तेज गेंदबाज ने 6 विकेट लिए थे. वहीं, वेस्टइंडीज टीम के लिए 9 वनडे इंटरनेशनल मैच में खेला था. दूसरी तरफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 135 मैच खेल कर 23.31 की औसत से 279 विकेट लिए थे. मोसले ने 79 लिस्ट ए मैचों में 102 विकेट लिए थे.
जेसन होल्डर की दी कोचिंग
इसके अलावा मोसले का इंग्लिश काउंटी मोसले सेंट माइकल क्लब में क्रिकेट कोच थे. उनकी कोचिंग में ही जेसन होल्डर की कोज की. होल्डर इस समय वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम के कप्तान हैं. मोसले ने विवियन रिचर्ड्स की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था.