DESK : सोशल मीडिया पर तेजी से इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो रुस का है, जहां एक महिला के मुंह में 4 फीट लंबा सांप घुस गया.इसके बाद उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे उसके मुंह से 4 फीट लंबे सांप को निकाला गया.

बताया जा रहा है कि दागिस्तान के लेवाशी गांव में रहने वाली एक महिला अपने गार्डन में सो रहीं थीं. इस दौरान उसका मुंह खुला हुआ था और उसी दौरान चार फीट लंबा सांप मुंह के रास्ते उनके शरीर के अंदर चला गया. तभी डॉक्टर्स ने एक ट्यूब के जरिये महिला के मुंह से 4 फीट लंबे सांप को निकाला. जिसका वीडियो भी बनाया गया है और वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में महिला ऑपरेशन थिएटर में बेहोश नजर आ रही हैं, जबकि डॉक्टर्स उसके मुंह के अंदर से सांप को बाहर निकालते नजर आ रहे हैं. ट्यूब के जरिये सांप को बाहर निकाला गया.इस दौरान डॉक्टर्स के चेहरे पर साफ खौफ देखा जा रहा है. वह डर जाती है लेकिन फिर सांप को हाथों में लेकर बॉक्स में डाल देती है. इस घटना के बाद वहां के प्रशासन ने लोगों से घरों के बाहर सोने के लिए मना किया है.