PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले सियासी खेल शुरू हो गया है. इसके साथ ही पार्टी में टूट भी होने लगी है. इन सब के बीच जदयू से बर्खास्त किए गए मंत्री श्याम रजक ने आज विधायकी छोड़ दी है. श्याम रजक ने विधानसभा स्पीकर विजय चौधरी को अपना इस्तीफा दे दिया है.
इससे बाद श्याम रजक आजेडी दफ्तर पहुंचें,जहां उन्होंने तेजस्वी के सामने आरजेडी की सदस्यता ले ली. इस दौरान श्याम रजक ने जमकर बीहार के मुखिया नीतीश कुमार औऱ पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार दलित विरोधी है. इसके साथ ही कई तरह के आरोप बिहार के मौजूदा सरकार पर लगाए.
बता दें कि श्याम रजक पार्टी छोड़ने वाले थे, लेकिन उस से पहले ही उन्हें मंत्री पद और पार्टी से हटा दिया गया था. कल ही राज्यपाल फागु चौहान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अनुशंसा पर मुहर भी लगा दी थी. बीते कई दिनों से श्याम रजक आजरेडी के संपर्क में थे.