रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव के जमानत पर सुनवाई के लिए झारखंड हाईकोर्ट में 6 नवंबर की तारीख निर्धारित है. लेकिन उससे पहले साल 2017 में भागलपुर भाषण से जुड़ा मानहानि के एक मामले में लालू प्रसाद यादव को राहत मिली है.

बता दें कि लालू प्रसाद यादव पर साल 2017 में भागलपुर में आपत्तिजनक भाषण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस मामले पर पिछले 30 अक्टूबर 2020 को सुनवाई हुई. रिम्स से ही लालू प्रसाद यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में उपस्थित हुए. लालू के वकील प्रभात कुमार ने बताया कि मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने लालू प्रसाद यादव को जमानत दे दी और जमानत से संबंधित रिलीज ऑर्डर भी 4 नवंबर को रांची पहुंच गया.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
जेल से बाहर आ सकते हैं लालू
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बाहर आने का एक और रास्ता भी साफ हो गया है. दुमका मामले में जमानत की देरी है. आपको बता दें कि दुमका मामले की सुनवाई 6 नवंबर को है. वहीं, इस मामले में जमानत मिलने के बाद लालू यादव के जेल से बाहर आने का रास्ता भी साफ हो जाएगा.
Get Daily City News Updates