पटनाः बिहार चुनाव के रुझानों में एनडीए ने बड़ी बढ़त बना ली है. शुरूआती दौर में बढ़त बनाने वाली महागठबंधन अब पिछड़ती नजर आ रही है. वहीं, अब कांग्रेस नेताओं के सुर भी बदल गए हैं. रुझानों में फिसलने के बाद कांग्रेस ने ईवीएम हैक का मुद्दा उठाया है.

Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
कांग्रेस नेता उदित राज ने मंगल ग्रह से तुलना करते हुए ईवीएम हैक होने की बात कही है. उदित राज ने अपने ट्वीट में लिखा, “जब मंगल ग्रह और चांद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नही की जा सकती?”
उदित राज का ट्वीट
उदित राज ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, “अमेरिका में अगर ईवीएम से चुनाव होता तो क्या ट्रम्प हार सकते थे.”
Get Today’s City News Updates
जब मंगल ग्रह &चाँद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नही की जा सकती ?
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) November 10, 2020