दिल्ली: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से आ रही है। जहाँ नारायणा इलाके में आज गुरूवार सुबह एक स्कूली बस डीटीसी की क्लस्टर बस से ट’कराकर दु’र्घटनाग्रस्त हो गयी। ट’क्कर होने के बाद स्कूल बस प’लट गई। बस के पलटने के बाद मौके पर अ’फरा-त’फरी का माहौल हो गया। बस में बैठे बच्चों के बीच ची’ख-पु’कार मच गई।


इस भी’षण हा’दसे में 6 स्कूली बच्चें घा’यल हो गए। आ’नन – फा’नन में घा’यल बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सुबह 7 बजकर 10 मिनट घटी है।
Loading...
सूत्रों के अनुसार, इनमें से 5 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर पर जाने की इजाजत दे दी गई है। वहीं एक अन्य बच्चे को फ्रै’क्चर होने की खबर मिल रही है। जिसका इ’लाज अभी भी चल रहा है।
Loading...