पटनाः चुनाव परिणाम को देखते हुए बीजेपी और जेडीयू के सीनियर लीडर सीएम हाउस पर लगातार पहुंच रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार के साथ बैठक करने के लिए राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह, बिहार जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी के अलावा बीजेपी के कई सीनियर लीडर सीएम हाउस में मीटिंग करने पहुंचे हैं.

Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार ने सीएम नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सीएम हाउस के इशारे पर कई काउंटिंग सेंटर पर अधिकारियों पर दवाब बनाकर हेरफेर करवाया जा रहा है. इस बारे में आरजेडी के आधिकारीक ट्वीटर हैंडल से लगातार कई ट्वीट भी किया गया है.
ये भी पढ़ेंः अभी-अभीः सीएम हाउस पर लगा एनडीए नेताओं का जमावड़ा, आरजेडी ने नीतीश पर लगाया गंभीर आरोप
देखिए आरजेडी के ट्वीटर हैंडिल से किया गया ट्वीटः
Get Today’s City News Updates
क़रीब 10 सीटों पर नीतीश प्रशासन गिनती में देरी कर रहा है।जीते हुए उम्मीदवारों को सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहा है। CM आवास में बैठकर नीतीश कुमार और सुशील मोदी CM के प्रधान सचिव से सभी DM और RO को फ़ोन करवा कर नज़दीकी लड़ाई वाली सीटों के पक्ष में फ़ैसला दिलाने का दबाव बनवा रहे है
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 10, 2020
नीतीश कुमार, सुशील मोदी इत्यादि मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बैठ सभी जिलाधिकारियों पर दबाव बना सख़्त निर्देश जारी करवा रहे है कि महागठबंधन को कैसे भी 105-110 सीटों पर रोको।
किसी भी परिस्थिति में हम जनमत की लूट नहीं होने देंगे।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 10, 2020
ये उन 119 सीटों की सूची है जहाँ गिनती संपूर्ण होने के बाद महागठबंधन के उम्मीदवार जीत चुके है। रिटर्निंग ऑफ़िसर ने उन्हें जीत की बधाई दी लेकिन अब सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहे है कह रहे है कि आप हार गए है। ECI की वेबसाइट पर भी इन्हें जीता हुआ दिखाया गया। जनतंत्र में ऐसी लूट नहीं चलेगी। pic.twitter.com/puUvIagyDz
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 10, 2020