DESK : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सियासी गलियारे से सामने आ रहै है, जहां बिहार चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल को बड़ा झटका लगा है.अभी दिल्ली एम्स में भर्ती आरजेडी के पूर्व उपाध्यक्ष रहे रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
Immediately Receive CG News Updates
रघुवंश प्रसाद ने एम्स के बेड से लालू प्रसाद यादव को अपना इस्तीफा भेजा है. बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह, आरजेडी के उपाध्यक्ष पद से पहले ही इस्तीफा दे चुके थे. लंबे समय से पार्टी की हरकतों से वे नाराज चल रहे थे. पार्टी में रामा सिंह को शामिल कराए जाने की खबर के बाद से ही वे नाराज थे. जिसके बाद से लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि वे कभी भी पार्टी छोड़ सकते हैं.
Get Daily City News Updates
लालू प्रसाद यादव को भेजी गई चिट्ठी में रघुवंश प्रसाद सिंह ने लिखा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के बाद 32 वर्षो तक आपके पीछे खड़ा रहा लेकिन अब नहीं. पार्टी, नेता, कार्यकर्ता और आमजन ने बड़ा स्नेह दिया, लेकिन मुझे क्षमा करें.