DESK : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. ईडी , सीबीआई से लेकर अब मामला ड्रग्स पर पहुंच गया है.सबसे पहले इस केस में नेपोटिज्म की बहस चली थी. लेकिन जैसे ही सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती पर मामला दर्ज कराया तब से इसमें नया मोड आ गया है.

रिया चक्रवर्ती से कानूनी पूछताछ तो चल ही रही है, इसके साथ ही सोशल मीडिया और न्यूज चैनल के माध्यम से भी हर दिन कई तरह के नए खुलासे किए जा रहे हैं. इन सब के बीच रिया चक्रवर्ती को लेकर कई तरह के वीडियो-फोटोज, वॉट्एप चैट लीक होने की जानकारी दी जा रही है.यानि की रिया चक्रवर्ती को मीडिया ट्रायल का सामना करना पड़ रहा है.
इन सब विवादों के बीच अब रिया चक्रवर्ती के स्पोर्ट में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर उतर गई हैं. स्वरा ने रिया चक्रवर्ती के मीडिया ट्रायल पर ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की है. स्वरा ने ट्वीट कर लिखा कि ‘मुझे नहीं लगता है कि कसाब को भी मीडिया पर इस तरह का witch-hunt झेलना पड़ा होगा और रिया चक्रवर्ती जिस तरह के मीडिया ट्रायल को फेस कर रही हैं! शर्म आनी चाहिए भारतीय मीडिया… हम सबको शर्म आनी चाहिए एक जहरीली तमाशा देखने वाली जनता होने के लिए, जो इस तरह की जगरीली चीजें देख रही है’. इसके साथ ही स्वरा ने #RheaDrugChat #SushantSinghRajput हैशटैग का इस्तेमाल किया है. बता दें कि स्वरा ने पहले भी सुशांत केस को लेकर कहा था कि मुंबई पुलिस के काम पर सवाल उठाना सही नहीं है.पुलिस अपना काम कर रही है.