DESK : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मिस्ट्री केस की जांच तीन एजेंसियां एक साथ कर रही है. अब एनसीबी ने इस मामले में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने भगवान को थैंक्यू बोला है.
सुशांत की बहन श्वेता सिंह किर्ती ने शोविक चक्रवर्ती के गिरफ्तार होने की जानकारी मिलते ही एक स्क्रीनशॉर्ट शेयर किया है और लिखा है कि ‘धन्यवाद भगवान 🙏 सच्चाई की दिशा में हम सभी का मार्गदर्शन करते रहें! #JusticeForSushantSinghRajput #GreatStartNCB #Warriors4SRR #Flag4SSR’
बता दें कि श्वेता सिंह किर्ती अपने भाई के लिए लगातार इंसाफ मांग रहीं हैं. वे अक्सर कई सारे फोटोज और मैसेज शेयर कर भाई को याद करती है.कई बार तो उन्होंने अपना रोते हुए वीडियो भी शेयर किया है. शोविक के गिरफ्तार होते ही श्वेता बेहद खुश हैं.
बता दें कि शुक्रवार की सुबह पहले रिया और सैमुअल के घर पर एनसीबी ने रेड की थी और वो पूछताछ के लिए शोविक और सैमुअल को साथ ले गए थे. हालांकि इससे पहले एनसीबी ने कहा था कि आज कोई गिरफ्तारी नहीं होगी. लेकिन देर शाम एनसीबी ने लंबी पूछताछ के बाद सैमुअल और शोविक को गिरफ्तार कर लिया.