DESK : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से कई लोगों को सदमा लगा है. जिसमें उनके परिवारवाले समेत फैंस भी शामिल हैं. लेकिन इन सब के बीच सुशांत के बेहर करीब रहे उनका डॉग फज अबतक सदमे में हैं. फज इन दिनों सुशांत के परिवार के साथ ही है.
बेजुवान फज भले ही बोल कर अपनी भावना प्रकट नहीं कर सकता है लेकिन उसे देख कह ही पता चल जाता है कि वह अभी तक सुशांत के आने का इंतजार कर रहा है. सोशल मीडिया पर आए दिन फज के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. वहीं, अब इन दिनों फज का एक और वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें यह बताया जा रहा है कि फज आज भी अपने मालिक सुशांत सिंह के आने का इंतजार करता है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में फज फर्श पर बैठा है. और दरवाजे की तरफ एकटक देख रहा है. यानि उसे आज भी सुशांत के आने का इंतजार है.. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत अपने पेट डॉग फज को बहुत प्यार करते थे.