DESK :बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में आए दिन कई बड़ी बातें सामने आ रही हैं. सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े लोग अब एक-एक कर सामने आ रहे हैं और अपने-अपने दावे कर रहे हैं. सब के पास अपनी-अपनी कहानी है. कई लोग यह किसी भी हाल में नहीं मानते की सुशांत ने सुसाइड किया है. उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता से लेकर उनके साथ काम करने वाले कई स्टॉफ का कहना है कि वे कभी सुसाइड नहीं कर सकते हैं. सुशांत के एक्स असिस्टेंट अंकित आचार्य ने अब चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि सुशांत का गला उनके पालतू डॉग फज के पट्टे से घोटा गया है.
पिंकविला से बात करते हुए अंकित आचार्य ने कहा कि ‘मैं सुशांत भईया को अच्छे से जानता हूं. मुझे यकीन ही नहीं हो रहा कि उन्होंने आत्महत्या की है. ये एक मर्डर है. अगर हम ये मान भी लें कि सुशांत भईया ने आत्महत्या की है तो जब कोई आत्महत्या करता है तो उसके गले पर मार्क U शेप में आता है, लेकिन जब कोई आपका गला दबाता है तब O शेप आता है। सुशांत भईया के केस में O शेप था. जब कोई आत्महत्या करता है तो उनकी आंख और जीभ बाहर आ जाती है, लेकिन सुशांत भईया के केस में ऐसा नहीं हुआ. तो ये मर्डर ही है’.
अंकित ने इसके बाद कहा कि ‘मैं आपको यह भी बता सकता हूं कि उनके गले में किस चीज का निशान था. वो निशान सुशांत भईया के पालतू डॉग फज की बेल्ट का है. मेरे पास भईया की बॉडी की फोटोज हैं और मुझे ऐसा ही लगता है कि गुनहगारों ने उसी बेल्ट से सुशांत भईया का गला घोटा है’.
अंकित ने बताया कि वो पहले सुशांत भैया के साथ 24 घंटे रहता था , लेकिन भैया की जिंदगी में आने के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया था. उसने केस सीबीआई के पास ट्रांसफर हो जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि जो भी लोग इस में शामिल हैं उनपर कार्रवाई की जांए.