DESK : सुशांत केस में हर दिन कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इन सब के बीच रिया और सुशांत के एक कॉमन फ्रेंड ने एक बड़ा खुलासा किया है. दोनों के करीबी दोस्त का कहना है कि रिया के पिता सुशांत सिंह राजपूतो को दवाई सप्लाई करते थे.

मीडिया से बातचीत के दौरान सुशांत की दोस्त ने कहा कि’रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत को भगवान, भूत और प्रेत की कहानी सुनाया करती थी. सुशांत कहते थे कि पुराने घर में कुछ अजीब सी चीजें हुआ करती थी. उनके स्टाफ ने भी कहा कि हमें घंटियों की आवाज सुनाई देती थी.’
इसके आगे की बात बताते हुए उनकी दोस्त ने कहा कि- ‘मैंने रिया से एक बार सवाल भी पूछा था कि वह इन सभी चीजों पर विश्वास क्यों करती हैं. ये सुनने के बाद रिया उनसे बहस करने लगी थी कि वह कैसे ऐसे सवाल पूछ सकती हैं.’
सुशांत की दोस्त का दावा है कि सुशांत लंबे समय से बीमार थी और उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था. तभी रिया ने अपने डॉक्टर पिता से सलाह ली थी और उन्हीं के कहने पर रिया ने सुशांत को कुछ एंटीबायोटिक्स देना शुरू किया था.
इसके आगे उन्होंने कहा कि ‘सुशांत की तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था। वह काफी ज्यादा बैचेन हो जाते थे क्योंकि वह ठीक नहीं हो रहे थे. इसके अलावा सुशांत को काफी ज्यादा डोज दी जा रही थी.’ रिया इसके अलावा उनके करियर और फाइनेंस को कंट्रोल भी किया करती थीं.