DESK : बॉलीवुड ड्रग्स मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है. एनसीबी की पूछताछ के दौरान ड्रग्स पैडलर्स ने बॉलीवुड के चार बड़े हीरो के नाम भी लिए हैं. एक दैनिक अखबार भास्कर के मुताबुक ये चार नाम शाहरुख खान, रणबीर कपूर, अर्जुन रामपाल और डिनो मोरिया हैं. इन सब के बीच बड़ी खबर ये है कि अर्जुन रामपाल शाहरुख को ड्रग्स सप्लाई करते रहे हैं.

बता दें कि दिवंगत अभिनेता के मौत के बाद शुरू हुआ यह जांच कई अभीनेत्री के बाद बॉलीवुड के टॉप एक्टर पर पहुंच गया है. पहली बार इस मामले में इतने बड़े-बडे़ एक्टर के नाम सामने आए हैं.अखबार के अनुसार एनसीबी के एक अधिकारी ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बॉलीवुड के बड़े नामों का खुलासा किया है. जिसके अनुसार A का मतलब अर्जुन रामपाल, D से डिनो मोरिया, R से रणबीर कपूर और S से शाहरुख खान का नाम है. अभी भी ड्रग पैडलर्स से पूछताछ जारी है और आगे भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.
Get Today’s City News Updates
एनसीबी अधिकारी से अखबार की बातचीत, ठीक वैसे ही है जैसे उनदोनों ने बात की है.
सवाल: किसने इन नामों के बारे एनसीबी को बताया?
अधिकारी: ड्रग पैडलर का एक सोर्स है। उसने बताया है कि अर्जुन रामपाल शाहरुख के घर ड्रग लेकर जाता है। इन्फॉरमेशन तो क्रेडिबल है, पर अभी उस बंदे से सीजर (जब्ती) होने का वेट करेंगे। जैसी यह अनफोल्ड होगा, टेक्निकल एविडेंस हम इन संदिग्ध एक्टर्स के खिलाफ कदम उठाएंगे।
सवाल: पैडलर का सोर्स कौन है, क्या नाम है उसका?
अधिकारी: वो रहने देते हैं न अभी, वो पैडलर का सोर्स तो बाहर का बंदा है। दो इंटेलीजेंस के इनपुट है, सोर्स कोई सेकेंड क्लास आदमी नहीं है, कि ऐसे ही आ गया और एनसीबी को बता रहा है। ये एक इंटरनेशनल एजेंसी के इनपुट हैं।
सवाल: और ये पैडलर कौन है, जिसे उसके सोर्स ने बोला है? डेविड या अनुज केसवानी वगैरह…
अधिकारी: अभी ये सब तकनीकी तौर पर अन-रिलेटेड है न। पैडलर डेविड अन-रिलेटेड है। यह पूरी तरह से इंटेलिजेंस इनपुट वाला क्रेडिबल शख्स है, जो पैडलर के कॉन्टेक्ट का बंदा है। साथ ही अर्जुन रामपाल के साथ रहा है। हमारे पास कुछ क्रेडिबल प्रूफ है कि अर्जुन का शाहरुख से कनेक्शन है और डिनो मोरिया का किसी और के साथ है।
Immediately Receive Daily CG Newspaper Updates
सवाल: डिनो मोरिया किसे सप्लाई करता था?
अधिकारी: ये तो उन्हीं से पूछा जाएगा। वो ही बताएंगे कि वो किसे सप्लाई किया करते थे।
सवाल: इन सभी को एनसीबी कब तक समन भेजेगी?
अधिकारी: इस मामले में समन नहीं होगा। सीधे बंदे उठेंगे, उसके बाद ही काम होगा।
सवाल: बंदा उठने का मतलब?
अधिकारी: देखते हैं, अभी हम लोग काम कर रहे हैं…
सवाल: बाकी दीपिका, सारा, श्रद्धा वाले में क्या अपडेट है? इनको दोबारा समन जाएगा क्या?
अधिकारी: अभी तो नहीं। कुछ और होने पर जा सकता है, लेकिन अभी नहीं।
सवाल: आज फिर रिया-शौविक मामले में हाईकोर्ट का ऑर्डर आया…
अधिकारी: शाम साढ़े छह तक तो नहीं आया था।
सवाल: अभी दो नाम तो हैं, पर शाहरुख के साथ क्या करेंगे, उनका तो बहुत बड़ा नाम है…
अधिकारी: इंटरनेशनल इंटेलिजेंस से इनपुट तो मिल गया है उनको लेकर, अब आगे कैसे क्या होगा, उस पर एनसीबी तैयारी कर रही है