किसान केन्द्र सरकार के कृषि कानूनों का जमकर विरोध कर रहे हैं. देश के अलग-अलग कोने में लगातार प्रदर्शन जारी है. कृषि कानून के विरोध में किसानों ने ‘दिल्ली चलो’ मार्च का आह्वान किया है, पुलिस ने बॉर्डर पर सुरक्षा के इंतजाम को और भी कड़ा कर दिया है.

Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
किसानों के विरोध-प्रदर्शन पर बॉलीवुड के सितारों की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. सोनू सूद, उर्मिला मातोंडकर और दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकारों ने भी प्रतिक्रिया दी है. सोनू सूद ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा- किसान मेरा भगवान.’ जबकि उर्मिला मातोंडकर ने लिखा, ‘अन्नदाता सुखी भव:.’
किसान मेरा भगवान। 🙏
— sonu sood (@SonuSood) November 26, 2020
अन्नदाता सुखी भव:
🙏🏼🙏🏼🇮🇳🇮🇳— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) November 26, 2020
पंजाबी सिंगर और ऐक्टर दिलजीत दोसांझ ने किसानों को लेकर एक पोस्ट किया है. प्रोटेस्ट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘बाबा भला करें, सब ठीक हो जाए.’ दिलजीत ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें किसान आंदोलनकारियों का आक्रोश साफ-साफ नजर आ रहा है. चारों तरफ सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी नजर आ रहे हैं.
Get Daily City News Updates