DESK : दिवंगत एक्टर मामले की जांच कर रही एनसीबी का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. रिया चक्रवर्ती के बाद अब एनसीबी सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, सिमोन खम्भाटा और रकुल प्रीत को नोटिस भेजने वाली है.

इन सभी को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. सभी को जल्द ही नोटिस भेजा जाएगा. बताया जा रहा है कि दिवंगत एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने इन चारों का नाम लिया है. जिसके बाद अब इनपर भी शिकंजा कसने की कवायद तेज हो गई है.
Get City News Updates
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिया चक्रवर्ती ने सिमोन खाम्बाटा, राकुल प्रीत सिंह और सारा अली खान का नाम लिया था. इसी से एनसीबी को जांच में लीड मिली है और उसके पास पुख्ता जानकारी भी है. इसके साथ साथ ही रिया ने श्रद्धा कपूर का नाम भी लिया है. बताया जाता है
कि श्रद्धा भी एक्टर के साथ उनके पावना वाले फार्म हाउस में गईं थी. इतना ही नहीं वहां छिछोरे की सक्सेस पार्टी भी मनाई गई थी. ऐसे में माना जा रहा है कि श्रद्धा को भी समन भेजा जा सकता है.
हाल ही में राहिल विश्राम नाम के मुंबई के ड्रग पेडलर को पकड़ा था और अब उसके गिरोह को ढूंढा जा रहा है. बता दें कि रिया ने बताया था कि एक्टक उनसे मिलने से पहले से गांजा लिया करते थे. केदारनाथ की शूटिंग पर उन्होंने ड्रग्स ज्यादा लेने शुरू कर दिए थे.
Immediately Receive Daily CG Newspaper Updates