अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर एनसीबी लगातार एक्शन में है. एनसीबी ने बड़ी कार्यवाई करते हुए रिया चक्रवर्ती की भाई शोविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को अरेस्ट कर लिया है. दोनों को आज कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा है. जहां पहले दोनों का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा.

इसके साथ ही एनसीबी की टीम ने दीपेश सावंत को भी शुक्रवार की रात अपनी कस्टडी में लिया था और उससे लगातार पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि आज दिनेश सावंत को भी गिरफ्तार किया जा सकता है. वहीं खबर के मुताबिक एनसीबी की पूछताछ के दौरान सोभित ने कबूल किया है कि वह रिया के कहने पर ड्र्ग्स खरीदता था. उसने यह कबूल किया है कि सुशांत के लिए रिया के कहने पर ड्रग्स खरीदता था. ऐसे में अब एनसीबी रिया को भी समन भेजने की तैयारी कर रही है.सैमुअल की गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी अपने दो वकीलों के साथा एनसीबी के दफ्तर पहुंची और कार्यवाई के बारे में जानी चाही. लेकिन उन्हें एनसीबी के दफ्तर में जाने की इजाजत नहीं दी गई. सैमुअल के वकीलों ने कहा कि वे कोर्ट में पेशी का इंतजार करेंगे. तस्वीर साफ होने का इंतजार करेंगे