DESK : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इस मामले में घिरती नजर आ रहीं रिया चक्रवर्ती गुरुवार को सामने आईं. रिया ने एक निजी चैनल पर अपना इंटरव्यू दिया और इस दौरान सुशांत केस को लेकर कई तरह की बाते बताई. इसके साथ ही रिया ने इंटरव्यू में अपने ऊपर लग रहे तमाम आरोपों को लेकर सफाई दी.

इस दौरान उन्होंने सुशांत से मिलने से लेकर उनकी मौत और फिर अब तक की सारी घटनाक्रम को बताया. इस दौरान रिया रोती हुई भी नजर आई. लेकिन रिया के इस इंटरव्यू को लेकर अब सवाल खड़ा होने लगा है. रिया चक्रवर्ती पर हमला बोलते हुए सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा कि ये इंटरव्यू नहीं सिर्फ सहानुभूती दिखाने के लिए किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये देश की जनता और उनके परिवार के साथ धोखा है और इसके लिए कभी माफ नहीं किया जा सकता है.
वहीं इंटरव्यू के दौरान रिया ने सुशांत को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. रिया ने कहा कि सुशांत ड्रग्स लेता था. रिया ने बताया कि वो जानती थी की सुशांत ड्रग्स लेता है और उसे छुड़ाने के लिए वो कोशिश भी कर रही थी. रिया ने अपने फोन से किए गए मैसेज को लेकर कहा कि ये मैसेज सुशांत के लिए किया गया था. उसके बाद रिया ने कहा कि इसका जवाब मैं यहां नहीं दूंगी, ये जांच एजेंसी को बताउंगी. बता दें कि मिरांडा और रिया के मैसेज वायरल हुआ है, जिसमें लिखा है कि ‘हाय रिया, स्टफ लगभग खत्म हो चुका है।’’ इसके बाद मिरांडा रिया से पूछता है, ‘‘क्या हम ये शोविक के दोस्त से ले सकते हैं?, लेकिन उसके पास सिर्फ ‘हैश’ और ‘बड’ है.
See Daily City News