DESK : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मिस्ट्री केस में आज आरोपों का सामना कर रही उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का एक और बड़ा राज सामने आया है. रिया चक्रवर्ती 8 जून को सुशांत के घर छोड़कर जाने के बाद से लगातार निर्माता महेश भट्ट के संपर्क में थीं.

अब महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती के बीच हुए चैट इन बातों के सबूत दे रहे हैं. शुक्रवार को रिया और महेश भट्ट का एक और चैट वायरल हुआ है, जो सुशांत के मौत वाले दिन का है. यह मैसेज सुबह 9 बजे के बाद का है. वहीं महेश भट्ट का एक मैसेज 2 बजे का भी है, जिसमें उन्होंने रिया का कॉल मी लिखा है, यानि की ये मैसेज सुशांत के मौत की खबर आने के बाद की है.
मैसेज से से यह पता चलता है कि महेश भट्ट रोज रिया का दिन बेहतर बनाने के लिए उन्हें मोटिवे शनल लाइन्स लिखकर भेजते थे. रिया ने यहां खुद उनसे लाइन्स लिखकर देने के लिए कहा है. मैसेज में 14 जून की सुबह महेश ने रिया को लाइन्स भेजी थी. जिसके बाद रिया ने उनसे रोज लाइन्स लिखकर देने के लिए कहा और अंत में लव यू लिखा. जिसके बाद महेश ने रिया को लव यू माई चाइल्ड लिखा. इसके जवाब में रिया ने लिखा कि लव यू सर आप मेरे एंजल हो. इसके बाद दोपहर में सुशांत की मौत का खुलासा होने के बाद महेश ने रिया को कॉल करने के लिए बोला था. महेश भट्ट ने दो बार रिया को कॉल भी किया, लेकिन उन्होंने उठाया नहीं.