DESK :सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़ी हुए एक बड़ी खबर आ रही है, जहां एनसीबी ने जांच के दौरान एक बड़ा खुलासा किया है. जिसके मुताबिक, शोविक ड्रग्स बेचता नहीं खरीदता था. फिलहाल एनसीबी को शोविक के आगे ड्रग्स बेचने के सबूत नहीं मिले हैं.

बताया जा रहा है कि एनसीबी की टीम शोविक और मिरांडा से पूछताछ कर रही है. एनसीबी की टीम रिया के भाई शोविक, सैमुअल मिरांडा, ड्रग्स पैडलर जैद और बाशित को आमने सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है.
बता दें कि आज ड्रग पेडलर बासित को एनसीबी ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने 9 सितंबर तक बासित परिहार को एनसीबी की कस्टडी में भेजा. अब एनसीबी बासित से ड्रग्स मामले में पूछताछ करेगी. आज रिया के भाई शोविक को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन क्योंकि शोविक को एनसीबी ने हिरासत में ले लिया है. इसलिए शोविक आज ईडी के सामने पेश नहीं हो पाएंगे. एनसीबी ऑफिस में रिया के भाई शोविक से ड्रग्स मामले को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं.