DESK : इस वक्त की बड़ी खबर पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना के टीटागढ़ से आ रही है, जहां अपराधियों ने सरेआम एक बीजेपी नेता की हत्या कर दी है. जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.

बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात 4 बाइक पर सवार होकर आए 8 हमलावर ने बीजेपी नेता मनीष शुक्ला पर करीब 20 राउंड फायरिंग की. जिसमें से कई गोलियां बीजेपी नेता के सीने में लगी और मौके पर ही गिर पड़े.
Immediately Receive Daily CG Newspaper Updates
नेता को गिरते देख अपराधियों को लगा कि वह मर चुके हैं, जिसके बाद सभी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. वहीं नेता को जनीन पर गिरा देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मनीष शुक्ला की मौत की खबर मिलते ही बीजेपी समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. वहीं बीजेपी नेता के मर्डर के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने ममता सरकार पर सवाल उठाए हैं. वहीं नेता के मर्डर के बाद प्रदेश इकाई ने आज 12 घंटे के बैरकपुर बंद का एलान किया है.
Get Today’s City News Updates