DESK : जियो ने एक बार फिर से अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जियो ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. जिसके तहत कंपनी के ग्राहकों को पांच महीने तक फ्री डाटा और कॉलिंग मिलेगा.

यह तोहफा जियो ने अपने जियोफाई 4जी वायरलेस हॉटस्पॉट डिवाइस के ग्राहकों को दिया है. ये ऑफर उन ग्राहकों को मिलेगा जो 4जी वायरलेस हॉटस्पॉट डिवाइस लेंगे. जियोफाई की कीमत 1,999 रुपये है और इस ऑफर के साथ इसे खरीदने वालों को अगले पांच महीनों तक फ्री में डाटा और कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.
एक बार जियोफाई एक्टिवेट होने के बाद ग्राहकों को कोई एक प्लान लेना होगा.इसके लिए कंपनी के पास तीन प्लान हैं, जिन पर यह ऑफर लागू होता है इसमें सबसे सस्ता प्लान 199 रुपये का है. जिसमें 28 दिनों की वैधता के साथ रोज 1.5 जीबी डाटा दिया जाएगा. वहीं जियो से जियो के नेटवर्क पर अनलिमिटेड और अन्य नेटवर्क पर 1,000 मिनट की कॉलिंग मिलती है. वहीं दो दो प्लान की कीमत 249 रुपये और 349 रुपये है. 99 रुपये की प्राइम मेंबरशिप आपको अलग से लेना होगा.