पुणे: भारत ने श्रीलंका को आखिरी टी 20 मैच में 78 रन से ह’राकर टी-20 की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। शुक्रवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों के साथ साथ गेंबाजो को भी जल’वा दिखने को मिला। इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 78 रन से ह’रा दिया। साथ ही इस जीत भारत ने लंकाई टीम को छठी बार सीरीज में ह’राया। दोनों टीमों के बीच अब तक सात सीरीज हुए, जिसमें एक ड्रॉ रहा।


भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 201 रन बनाए। जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 15.5 ओवर में 123 रन ही बना सकी। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। इस मैच के बाद उनके 44 मैच में 53 विकेट हो गए। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल का भी रिकॉर्ड तो’ड़ दिया है।
पारी की शुरुआत करने आये लोकेश राहुल और शिखर धवन ने भारत को अच्छी शुरुवात दी और दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली। राहुल ने 54 और धवन ने 52 रन बनाए। और बची कसर आखिरी ओवरों में शार्दुल ठाकुर और मनीष पांडेय की साझेदारी ने कर दी। शार्दुल छह गेंद पर 22 रन और मनीष 18 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं श्रीलंका के बाएं हाथ के चाइनामैन स्पिनर सनदकन को तीन सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने आई श्रीलंका की पूरी टीम मात्रा 123 रनों पर ढेर हो गयी। अपने बेहतरीन खेल के लिए नवदीप सैनी को मैन ऑफ द सीरीज और शार्दुल ठाकुर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।