DESK :कोरोना संकट के इस काल में रेलवे ने 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इसके लिए 10 सितंबर से रिजर्वेशन शुरू हो जाएगी. इसकी जानकारी रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने दी है.
Get Daily City News Updates

उन्होंने कहा कि हम इस बात पर नजर रख रहे हैं कि किन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट है. जिस भी ट्रेन में ऐसा होगा उसके लिए एक और ट्रेन चलाई जाएगी. यह क्लोन ट्रेन चलेगी ताकि ज्यादातर यात्रियों को जगह मिल सके. जिन राज्यों से परीक्षा या किसी चीज के लिए ट्रेनें चलाने की मांग होगी उसे भी रेलवे पूरा करेगा.
बता दें कि रेल मंत्रालय ने पहले कई श्रमिक स्पेशल ट्रेन सेवाओं के साथ-साथ आईआरसीटीसी स्पेशल ट्रेन सेवाओं की शुरुआत की थी. कोरोना महामारी के कारण इस समय सभी यात्री ट्रेन सेवाएं निलंबित हैं. अभी देश में 230 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. 29 अगस्त को अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी होने के तीन दिन बाद भारतीय रेलवे ने कहा था कि रेलवे आने वाले दिनों में 100 और ट्रेनें चलाने की योजना पर काम कर रहा है.