DESK : इस वक्त की बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से आ रही है, जहां कोरोना से होमगार्ड मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि रविवार की शाम 4:30 बजे चेतन चौहान का निधन हो गया.
बताया जा रहा है कि चेतन चौहान को कोरोना होने के बाद इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पातल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. उनकी किडनी फेल हो गई थी. जिसके कारण उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. वहीं रविवार की शाम उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और उनकी मौत हो गई.
बता दें कि चेतन चौहान योगी सरकार के दूसरे कैबिनेट मंत्री हैं, जिनका कोरोना वायरस के कारण निधन हुआ है. इससे पहले कैबिनेट मंत्री कमला रानी का लखनऊ के पीजीआई में कोरोना वायरस के कारण निधन हुआ था.