बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिमी हिस्से के ऊपर गहरे दबाव का क्षेत्र बना जो पश्चिम-उत्तर की ओर बढ़कर चक्रवाती तूफान निवार में तब्दील हो गया है. मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवाती तूफान निवार बुधवार को तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकरा सकता है.

Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
मौसम विभाग का कहना है कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के ज्यादातर हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. चक्रवात निवार फिलहाल पुडुचेरी से करीब 400 किलोमीटर दूर है. अगले 24 घंटे में तेजी से आगे बढ़ते हुए विकराल रूप ले सकता है. तूफान, 25 नवंबर की शाम को कराईकल और मामल्लापुरम के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकरा सकता है. इस दौरान 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चलने की आशंका है.
Puducherry: District Magistrate orders imposition of Section 144 from 9 pm tonight till 6 am, 26th Nov in entire Puducherry region, in wake of #CycloneNivar.
All shops & establishments will remain closed. Only milk stations, petrol stations & pharmacies are allowed to operate. pic.twitter.com/LdoR4Mxstj
— ANI (@ANI) November 24, 2020
तमिलनाडु के कई जिलों मे बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 24 नवंबर से 26 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है. बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण तमिलनाडु के कई जिलों में रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है.
ये भी पढ़ेंः भाई को इंसाफ नहीं मिलता देख सुशांत की बहन ने फैंस को लिखा ओपेन लेटर, तकलीफ से गुजरी हूं…
पुडुचेरी में धारा 144 लागू
वहीं, पुडुचेरी के जिला मजिस्ट्रेट ने Cyclone Nivar को देखते हुए आज रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक, पूरे इलाके में 26 नवंबर तक धारा 144 लगाया गया है. इस दौरान सभी दुकानें बंद रहेंगी. जबकि दूध की दुकानें, पेट्रोल पंप खोलने की इजाजत है.
♦ The Cyclonic Storm “NIVAR” over southwest Bay of Bengal remained practically stationary during past 03 hours, and lay centred at 0830 hrs IST of 24th November, 2020 over southwest Bay of Bengal near latitude 10.0°N and longitude 83.0°E, about 410 km eastsoutheast of Puducherry pic.twitter.com/bWhpicceMe
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 24, 2020
वहीं, तमिलनाडु के नागापट्टिनम और कराईकल क्षेत्रों में राष्ट्रीय आपदा बचाव दल (NDRF) की 6 टीमों को अलर्ट किया गया है.
Get Today’s City News Updates
Tamil Nadu: Rain lashes parts of Chennai. #NivarCyclone is very likely to cross Tamil Nadu & Puducherry coasts between Karaikal & Mamallapuram on evening of 25th November, as per IMD. pic.twitter.com/BNi9IfGGFD
— ANI (@ANI) November 24, 2020