DESK : बॉलिवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मिस्ट्री केस की जांच अब सीबीआई को सौंप दी गई है, जिसके बाद अब सीबीआई एक्शन में आ गई है. एक्शन में आते ही सीबीआई सोमवार को हरियाणा के फरीदाबाद में रहने वाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बड़ी बहन रानी सिंह के घर पहुंची.

जहां सुशांत के पिता केके सिंह, उनकी बहन रानी सिंह और जीजा फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओ.पी सिंह से सीबीआई के एडिशनल एसपी अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में सीबीआई की स्पेशल क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ करने पहुंची है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुशांत की मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई इन सभी लोगों का बयान दर्ज करेगी.
बता दें कि पिछले हफ्ते गुरुवार को केंद्र ने बिहार सरकार के अनुरोध पर यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था. अब सीबीआई इसकी जांच में जुट गई है.
इस से पहले शनिवार को हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर सुशांत के पिता के.के.सिंह से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने फरीदाबाद में रानी सिंह के घर जाकर परिवार से मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री खट्टर ने परिवार को आश्वस्त किया कि सीबीआई की जांच से उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा.