एंटी CAA । यानि CAA का विरोध । अभी देश में भर में ये चल रहा है । कई लोग इनके विरोध में देश के कोने-कोने में बैठे हैं । शाहीन बाग इसका सबसे बड़ा उदाहरण है । कई बार इस प्रदर्शन पर आरोप भी लगे हैं कि वहाँ बिरयानी खिलाई जाती है और पैसे दिए जाते हैं । लेकिन ये मामला एकदम उलट है ।

ताजा मामला अलीगढ़ से है । एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है । आरोप है कि वो उन्हे जबरन धरने में बैठने के लिये कहता है । अलीगढ़ में पुलिस लोगों को समझा रही है कि वे अनावश्यक रूप से CAA के खिलाफ धरने में शामिल न हों। इस दौरान जब पुलिस अलीगढ़ में एक घर में पहुंची तो महिला अपने पति पर बरस पड़ी।

बताते चलें कि जब से केंद्र की मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन बिल को लोकसभा और राज्यसभा से पास करवाया है तब से दिल्ली की शाहीन बाग सहित पूरे देश में इस नागरिकता संशोधन कानून का विरोध हो रहा है।