DESK : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर बिहार पुलिस ने कई दावे किए हैं. सुप्रीम कोर्ट में बिहार पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि रिया ने सुशांत की मानसिक बीमारी की झूठी तस्वीर गढ़ी थी. उसका मकसद ब्लैकमेल कर सुशांत सिंह राजपूत के पैसे हड़पना था.
सुशांत की मौत के मामले में बिहार सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया गया है. जिसमें पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने 28 पेज के हलफनामे में कहा कि मुंबई में दर्ज केस सिर्फ सुशांत की मौत का है. लेकिन बिहार पुलिस सुशांत के साथ हुई धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग की जांच कर रही है. बिहार पुलिस काे इसकी जांच का पूरा अधिकार है. इसलिए केस मुंबई ट्रांसफर करने की रिया की याचिका खारिज की जाए.
हलफनामे में कहा गया है कि मुंबई पुलिस रिया की मदद कर रही है, जबकि ऑटाेप्सी, एफएसएल और पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट, सीसीटीवी फुटेज बिहार पुलिस काे मुहैया नहीं कराया. हलफनामे के अनुसार सुशांत जैविक खेती करना चाहते थे. रिया इससे खुश नहीं थी. जांच में पता चला कि सुशांत के कोटक महिंद्रा बैंक के खाते में 17 करोड़ रुपए थे, जाे रिया से जुड़े लोगों के खातों में ट्रांसफर किए गए. बिहार पुलिस ने मुंबई में सुशांत सहायकाें, करीबियाें सहित 10 लोगों से पूछताछ की थी.
बता दें कि सुशांत के पिता के के सिंह ने पटना में रिया समेत कई लोगों के खिलाफ शिकायत दी थी. इसके बाद अब पूरे मामले की जांच सीबीआई को दे दिया गया है. वहीं सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी काे लेकर ईडी ने 31 जुलाई को रिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था. ईडी ने रिया से उनके और सुशांत के बीच काराेबारी लेन-देन के बारे में पूछताछ की.