डेस्क: कोरोना वा’यरस के खौ’फ से पुरे प्रदेश में बिहार सरकार ने मांस और मछली के कारोबार पर मार्च महीने में रोक लगा दिया गया था. मांस और मछली के कारोबार पर रोक लगाए जाने के बाद बहुत व्यवसायी को लाखो का नु’कसान हुआ है .

सिर्फ मछली कारोबार के 12 लाख लोग पाबंदी के बाद बेरोजगार हो गए है . प्रदेश की इस स्तिथि को देखते हुए कृषि विभाग ने बिहार में मांस और मछली दुकानों से पाबंदी हटा ली है. लेकिन कृषि विभाग ने यह भी साफ़ कहा है कि कारोबार करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा .
इस बात की पुष्टि कृषि विभाग ने की है . उम्मीद की जा रही है कि पाबंदी हटने के बाद मांस और मछली कारोबारियों की आर्थिक संकट दूर हो .