एंटरटेनमेंट डेस्कः बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी का नया लुक सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. वह इंस्टाग्राम के अलावा फेसबुक और ट्वीट के जरिए अपनी रील और रियल लाइफ से जुड़े अपडेट साझा करती रहती हैं. सनी ने अपनी कुछ ताजा तस्वीरें सोशल मीडिया में साझा की हैं जो जमकर वायरल हो रही है.

तस्वीरों में सनी लंबे ऑरेंज बालों में ब्राइट पिंक लिपस्टिक और लाइट मेकअप के साथ नजर आ रही हैं. नियोन कलर की उनकी जैकेट तस्वीरों में अटेंशन ले रही है.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
दरअसल, तस्वीर के कैप्शन के जरिए सनी ने बताया है कि ये तस्वीरें उनके अपकमिंग सॉन्ग के फोटोशूट के दौरान की है. यानि सॉन्ग में ये सनी लियोनी का लुक होगा. इससे पहले भी वो कई बार फंकी लुक में नजर आ चुकी हैं. ऐसी तस्वीरें और फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं.
सनी लियोनी इन दिनों बॉलीवुड के बजाए साउथ की फिल्मों की तरफ रुख कर चुकी हैं. इससे पहले मोतीचूर चकनाचूर में वह आखिरी बार नजर आई थीं. इसके बाद वो साउथ के प्रोजेक्ट कर रही हैं.
सनी लियोनी की वीरमादेवी, रंगीला, कोका कोला, हेलेन और कोटीगोब्बा 3 जैसी सभी फिल्में साउथ के बड़े प्रोजेक्ट हैं. लेकिन इनमें से कुछ फिल्मों को ही हिंदी में डब करके रिलीज किया जाएगा.
बता दें कि सनी लियोन अपने पति और बच्चों साथ अक्सर तस्वीरें सोशल मीडिया में साझा करती हैं. उनका नया लुक फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है.
Get Daily City News Updates