DESK :ड्रग्स केस की जांच में जुटी एनसीबी का एक्शन लगातार जारी है. शनिवार को एनसीबी ने धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े एक शख्स को गिरफ्तार किया तो वहीं तीन एक्ट्रेस से पूछताछ भी की. शनिवार को
दीपिका-सारा-श्रद्धा से मैराथन पूछताछ की गई. वहीं पूछताछ के दौरान दीपिका-सारा और रकुल के मोबाइल भी जब्त कर लिए गए हैं.

लेकिन इस सब के बीच एक चौंकाने वाली बात ये है कि पूछताछ के दौरान दीपिका पादुकोण तीन बार रो गई थीं. एक्ट्रेस की आंखों में आंसू आ गए थे. लेकिन एनसीबी के अधिकारियों को इसेस कोई खास फर्क नहीं पड़ा. वे लगातार दीपिका से सवाल कर रहे थे.
Immediately Receive Daily CG Newspaper Updates
मीडिया रिपोर्ट की माने तो एनसीबी के सवाल-जवाब के दौरान दीपिका तीन बार रोने लगीं. लेकिन यह देख कर एनसीबी अफसरों ने उन्हें इमोशनल कार्ड ना खेलने की नसीहत दी और बकायदा हाथ जोड़कर एनसीबी अफसरों ने दीपिका पादुकोण को रोने के बजाय सच बताने के लिए कहा.
एनसीबी के अधिकारियों ने कहा कि रोने के बाजाय अगर वे सबकुछ सच बताएंगी, तो ये उनके लिए बेहतर रहेगा.पूछताछ के दौरान दीपिका ने कई सवालों के जवाब भी दिए.उन्होंन पूछताछ के दौरान अपनी चैट होने की बात कबूल की. इसके बाद एनसीबी ने उनका फोन जब्त कर लिया ताकि ये पता किया जा सके कि उनका किसी ड्रग पैडलर से कोई कनेक्शन है भी या नहीं.
Get Today’s City News Updates