DESK :साल 2020 फिल्म इंडस्ट्री के लिए काल बनकर आया है. इस साल में कई स्टार असमय तो कुछ बीमारी की चपेट में आकर अपने फैंस को छोड़ गए. इस साल एक के बाद एक बड़ी हस्तियां दुनिया छोड़कर जा चुकी हैं. इस सब के बीच अब इंडस्ट्री को एक और झटका लगा है.

Get City News Updates
ओडिया फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता अजीत दास का कोरोना से निधन हो गया है. अजीत दास ने 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही वे कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अजीत के निधन की जानकारी परिवार के लोगों ने दी है.
Immediately Receive CG News Updates
अजित दास के निधन के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रताप सारंगी तथा कई अन्य लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. अजीत दास का जन्म 1949 में मयूरभंज जिले में हुआ था. उन्होंने 1976 में फिल्म ‘सिंदुरा बिंदू’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके साथ ही उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था.