पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी याादव बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार में जोर-शोर से लगे हुए हैं. तेजस्वी की जनसभा में भीड़ भी खुब उमड़ रही है. वहीं, इन दिनों एक तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है, जिसको लेकर विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates

दरअसल, एक तस्वीर में नेता प्रतिपक्ष पर राष्ट्रीय प्रतीक तिरंगा के अपमान का आरोप लग रहा है. इस पर रालोसपा सुप्रीमों उपेंद्र कुशवाहा ने नेता प्रतिपक्ष के ज्ञान पर सवाल खड़े खर दिए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने वायरल तस्वीर को ट्वीट कर तेजस्वी पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ेंः लालू के सबसे करीबी विधायक ने प्लूरल्स पार्टी के उम्मीदवार को दी धमकी, साथ हो लो वर्ना..
उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा, जिन्हें राष्ट्रीय प्रतीक तिरंगा के सम्मान तक का ज्ञान नहीं है, सत्ता और कुर्सी की सनक में शिक्षा के महत्व की समझ नहीं है, बिहार के लोग उनसे राज्य में विकास और खुशहाली की उम्मीद कैसे करें ? फिर से जंगलराज या कुशासन, कभी नहीं. शिक्षा-रोजगार वाली जीडीएसएफ सरकार अबकी बार.
जिन्हें राष्ट्रीय प्रतीक तिरंगा के सम्मान तक का ज्ञान नहीं है, सत्ता और कुर्सी की सनक में शिक्षा के महत्व की समझ नहीं है, बिहार के लोग उनसे राज्य में विकास और खुशहाली की उम्मीद कैसे करें ?
फिर से जंगलराज या कुशासन, कभी नहीं !
शिक्षा-रोजगार अबकीबार,#बदलिए_सरकार_बदलेगा_बिहार pic.twitter.com/1KpEC5Zdh3
— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) October 22, 2020
Get Today’s City News Updates