पटना: जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के सन्यास के एलान पर रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी प्रतिक्रिया दिया है. कभी नीतीश कुमार के करीबी रहे उपेंद्र कुशवाहा इस बार तीसरे मोर्चे के सीएम कैंडिडेट हैं. ऐसे में नीतीश कुमार के सियासत को टाटा,बाय-बाय बोलने पर कुशवाहा ने छोटे भाई को समर्थन देने का आग्रह किया है.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश जी ने हकीकत का ध्यान रखते हुए सही समय पर सही एलान किया है. अब छोटे भाई को आशीर्वाद दें और विदाई लेकर आराम करें.
धमदाहा की रैली में एलान
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने धमदाहा में रैली के दौरान राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया .
2020 विधानसभा नीतीश का आखिरी चुनाव
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 मेरा अंतिम चुनाव होगा. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. नीतीश कुमार ने ऐलान करते हुए कहा कि यह मेरा अंतिम चुनाव, अंत भला.. तो सब भला.
Get Today’s City News Updates