पटना: कल राजधानी पटना स्थित कांग्रेस ने प्रदेश पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम में विधायक दल की बैठक बुलाई थी. कांग्रेस नेता भूपेंद्र बघेल की नेतृत्व में हुई इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के नेता और नवनिर्वाचित विधायक मौजूद रहे. हालांकि, इस मीटिंग में पार्टी के दो विधायक मनिहाटी (कटिहार) के मनोहर प्रसाद और अररिया के आबिदुर रहमान बैठक से नदारद रहे.
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस की इस महत्वपूर्ण मीटिंग से दो विधायक के गायब रहने से कई सवाल खड़े होने लगे. हालांकि, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा का कहना है कि विधायक दल की बैठक से दो विधायकों का शामिल नहीं होना कोई बड़ी बात नहीं है, इसे इतनी तूल देने की जरूरत नहीं है.
I am not aware of ruckus, I will take cognizance of the matter. There is no big deal in two MLAs not attending the CLP meeting today, Abidur Rahman is unwell & Manohar Prasad did meet us yesterday, today he didn’t come: Madan Mohan Jha, Bihar Congress President https://t.co/92OSj55hlw pic.twitter.com/96a8ZAOb2Q
— ANI (@ANI) November 13, 2020
ये भी पढ़ेंः हार से उबरी पुष्पम प्रिया ने लिया प्रण, सभी कैंडिडेट को भेजा खास मैसेज
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा का कहना है कि आबिदुर रहमान तबीयत खराब रहने की वजह से मीटिंग में वो नहीं आ पाए. जबकि मनोहर प्रसाद कल मुलाकात करेंगे क्योंकि वो आज नहीं आ पाए. वहीं, पार्टी कार्यालय में हंगामा के संबंध में कहा कि पार्टी कार्यालय में मारपीट और हंगामे संज्ञान लूंगा.