पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव का तीसरे चरण का मतदान शनिवार संपन्न हो गया. इसक बाद विभिन्न न्यूज चैनल और अन्य मीडिया संस्थान ने अपना एक्जिट पोल जारी किया है जिसमें महागठबंधन को बहुमत की तरफ दिखाया गया है. अब अलग-अलग चैनल के एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं और इसमें बिहार में एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर दिख रही है. कई एग्जिट पोल में महागठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
बता दें कि शनिवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 78 सीटों पर वोटिंग हुई. आखिरी चरण के इस लड़ाई में कुल 1204 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में बंद हो गई. अब सबकी निगाहें 10 नवंबर पर टिकी हैं, जब सभी 243 सीटों पर मतगणना होगी.
ये भी पढ़ेंः नए सर्वे से महागठबंधन की उड़ सकती है नींद, मात्र इतने सीटों पर जाएगा सिमट
एग्जिट पोल के नतीजों को देखकर लालू पिरवार में खुशी की लहर है. लालू प्रसाद की बेटी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बड़ी बहन रोहिणी आचार्य ने भी एग्जिट पोल के नतीजों पर ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट किया है, ‘पन्द्रह बरस का गुस्सा था..जंगलराज जो जपता था..हम लोगों को बदनाम जो करता था..उसके कुकर्मों का हिसाब होगा..भाई अपना बिहार का सीएम होगा.’
Get Today’s City News Updates
पन्द्रह बरस का गुस्सा था..
जंगलराज जो जपता था..
हम लोगों को बदनाम जो करता था..
उसके कुकर्मों का हिसाब होगा..
भाई अपना बिहार का सी.एम.होगा..🙏🤞💕 pic.twitter.com/VA7WP3sqOB— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) November 7, 2020