पटनाः लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव करोड़पति हैं. दरअसल, तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को दायर हलफनामें में यह जानकारी दी है. इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में समस्तीपुर की हसनपुर सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे तेजप्रताप यादव को महंगी गाड़ियों और बाइक का भी शौक है. उनके पास कई तरह की गाड़ियां है.

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने हलफनामा में बताया है कि 5 साल में उनकी संपत्ति में लगभग 50 लाख रुपए का इजाफा हुआ है. उनके पास बीएमडब्ल्यू और रेसिंग बाइक जैसी गाड़ियां भी मौजूद हैं. प्रताप यादव 29 लाख रुपए की कीमत वाली बीएमडब्ल्यू कार और 15 लाख रुपए कीमत वाली 1000 सीसी की बाइक के मालिक हैं.
वहीं, उनके पास ज्वेलरी भी है जिसकी कीमत 4 लाख रुपये के करीब है. तेजप्रताप यादव की संपत्ति दो करोड़ 51लाख 63 हजार 509 रुपए बताई गई है.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
25 लाख शेयर में निवेश
आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव के पांच अलग-अलग बैंकों में अकाउंट हैं जहां, फिलहाल 14 लाख 87371 रुपए जमा हैं. जो कि 2015 की तुलना में लगभग लाख लाख रुपए अधिक हैं. तेजप्रताप यादव के पास सवा लाख रुपए कैश हैं जबकि विभिन्न तरह के शेयरों में भी 25 तक का निवेश कर रखा है. दूसरी तरफ सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहने वाले तेजप्रताप यादव लैपटॉप और डेस्कटॉप के भी मालिक हैं, हालांकि उनके ऊपर 33 लाख रुपए का ऋण भी है.
Get Today’s City News Updates