पटनाः नीतीश कुमार आज सातवीं बार सीएम के रुप में शपथ ली. वहीं, नीतीश कैबिनेट के शपथ ग्रहण में भाग लेने के लिए बीजेपी के सीनियर लीडर दिल्ली से पटना पहुंचे. नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए जैसे ही गृह मंत्री अमित शाह राज भवन पहुंचे नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया.

Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
इससे पहले दिल्ली से पटना एयर पोर्ट पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह स्टेट हैंगर से पैदल ही बाहर निकले. उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पटना स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी नदारद रहे. हालांकि, नीतीश कुमार के सीएम पद की शपथ लेते ही ट्वीट कर बधाई दी.
श्री नीतीश कुमार के 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। आपके नेतृत्व में बिहार और आगे बढ़ेगा। श्री नरेन्द्र मोदी का सहयोग बिहार को हमेशा मिलता रहेगा।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 16, 2020
ये भी पढ़ेंः अमित शाह का फूलों की बारिश के साथ भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं का उत्साह देख गृह मंत्री हैरान
बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर गृह मंत्री के आगमन पर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला. पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए अमित शाह पैदल चलते हुए स्टेट हैंगर से बाहर गाड़ी तक पहुंचे. कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए धन्यवाद दिया. वहीं, इस बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने अपने नेता पर फूलों की बारिश की. इस दौरान सुशील मोदी चर्चा के केंद्र बिंदु बने रहे.
Get Today’s City News Updates