पटनाः दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज कुमार सिंह बबलू को अचानक हार्ट अटैक आया है. इसके बाद परिवार की चिंताएं बढ़ गई हैं.

हार्ट अटैक के बाद उन्हें पटना स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
बता दें कि सुशांत के भाई को हार्ट अटैक तब आया जब वह चुनाव प्रचार के लिए निकले थे. इस दौरान अचानक उनके सीने में तेज दर्द हुआ और तबीयत बिगड़ गईं.
जिसके बाद उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, सेहत में कोई सुधार न होता देख उन्हें डॉक्टर्स ने दिल्ली रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः अभी-अभी: लोजपा ने दूसरी लिस्ट की जारी, क्लिक करके यहाँ देख लीजिए
बीजेपी से मिला है टिकट
गौरतलब है कि नीरज बिहार के सुपौल जिले की छातापुर विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक हैं. इस बार भी बीजेपी ने उन्हें अपना कैंडिडेट बनाया है. सुशांत के भाई अभिनेता के निधन के उपरांत लगातार परिजन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़े नजर आए थे.
ये भी पढ़ेंः BJP के खिलाफ कुशवाहा समाज में भारी आक्रोश! नंदकिशोर यादव के सामने RLSP ने दिया मजबूत कुशवाहा कैंडिडेट
सुशांत के लिए उठाई थी आवाज
Get Today’s City News Updates