औरंगाबादः बिहार में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है. सभी पार्टियों के नेता लगातार अपने-अपने उम्मीदवार के समर्थन में रैली कर रहे हैं. महागठबंधन की तरफ से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार अलग-अलग जगहों पर रैली कर रहे हैं. इस दौरान आज उनके साथ एक अनहोनी घटना घटित हुई.
दरअसल, मंगलवार को तेजस्वी एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए औरंगाबाद पहुंचे. इस दौरान भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने बद्तमीजी कर दी. घटना उस समय हुई जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंच पर जाकर बैठे अपने कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे. उसी दौरान किसी ने उनकी तरफ चप्पल उछाल दी जो तेजस्वी को आकर लगी. इसके बाद सभा में हंगामा मच गया.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
#WATCH Bihar: A pair of slippers hurled at RJD leader Tejashwi Yadav at a public rally in Aurangabad, today. pic.twitter.com/7G5ZIH8Kku
— ANI (@ANI) October 20, 2020
ये बी पढ़ेंः LJP के उम्मीदवारों की लिस्ट ने बीजेपी-जेडीयू के साथ तेजस्वी की बढ़ाई टेंशन, देखें पूरी लिस्ट
दो बार फेका गया चप्पल
इस घटना का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से जारी किया गया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि तेजस्वी मंच पर बैठे अपने कार्यकर्ताओं को कुछ निर्देश दे रहे थे. इसी दौरान एक चप्पल उनकी तरफ फेंकी गई. इस दौरान तेजस्वी का ध्यान किसी और तरफ था और वे बच गए, चप्पल उनके पीछे जाकर गिरी लेकिन शख्स यहीं नहीं माना और उसी समय उसने एक और चप्पल तेजस्वी की तरफ फेंक दी जो सीधे उनको जाकर लगी.
Get Today’s City News Updates