पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार से आरजेडी और कांग्रेस में तलवार खिंच गई है. चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन से आरजेडी ने राहुल गांधी को निशाने पर ले लिया है. आरजेडी की सीनियर लीडर शिवानंद तिवारी ने राहुल गांधी पर बयान देकर सियासत में उबाल ला दिया है.

Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
आरजेडी नेता का कहना है कि कांग्रेस ने बिहार में आधी-अधूरी लड़ाई लड़ी. शिवानंद तिवारी ने कहा, “कांग्रेस महागठबंधन को ले डूबी. उन्होंने 70 उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन 70 रैलियां भी नहीं कीं. राहुल गांधी तीन दिन के लिए आए, प्रियंका नहीं आईं, जो आए वो बिहार से अपरिचित थे. यह सही नहीं है.”
ये भी पढ़ेंः नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण में पहुंच रहे हैं दिग्गज नेता, JDU कोटे से ये खास विधायक बनेंगे मंत्री
बता दें कि राजद, कांग्रेस और वामपंथी दलों का महागठबंधन मात्र 110 सीटों पर ही सिमट गया. शिवानंद तिवारी ने राहुल गांधी पर सवाल खड़े करते हुए कहा, “यहां चुनाव पूरे शबाब पर थे और राहुल गांधी शिमला में प्रियंका जी के घर पर पिकनिक मना रहे थे. क्या पार्टी इस तरह से चलती है? जिस तरह से कांग्रेस पार्टी चलाई जा रही है, उससे बीजेपी को फायदा हो रहा है?” दूसरी तरफ महागठबंधन के चुनाव में हार के पीछे कांग्रेस को अधिक सीट देना बताया है.
Get Today’s City News Updates