बिहार चुनाव 2020 में इस बार कांटे की ऐसी टक्कर हुई है कि कई विधायकों को कांटा लग गया है. कुछ मंत्री तो ऐसे हारे हैं कि पूछिए मत, लेकिन इसी बीच एक विधायक जी के साथ ऐसा हुआ जिसे देखकर वो कहावत याद आ गई कि किस्मत जब खराब होती है तो ऊंट पर सवार आदमी को भी कुत्ता काट लेता है. रीकाउंटिंग में बेचारे विधायक जी के साथ भी कुछ ऐसा ही हो गया.

Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
RJD के हिलसा (नालंदा जिला) से विधायक शक्ति सिंह यादव ऊर्फ अत्रिमुनी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. पहले दौर की पूरी काउंटिंग में विधायक शक्ति सिंह यादव हिलसा विधान सभा में राजद प्रत्याशी शक्ति सिंह यादव 550 वोट से जीत रहे थे. लेकिन इसी बीच रीकाउंटिंग करा दी गई.
जब नतीजा आया तो विधायक शक्ति सिंह यादव और हिलसा में उनके समर्थकों को काठ मार गया. विधायक जी सिर्फ 13 वोट से… जी… सिर्फ 13 वोट से चुनाव हार गए और सत्ताधारी JDU के कृष्ण मुरारी शरण बाजी मार ले गए. बता दें कि शक्ति यादव आरजेडी के प्रवक्ता के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के करीबियों में शामिल हैं.
Get Today’s City News Updates