NALANDA : नालंदा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में सोमवार की अहले सुबह एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है.
Immediately Receive Daily CG News Updates
हादसा नालंदा के चंडी थाना के गौढ़ापर की है. खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि रविवार की रात चैनपुरा की रहने वाली एक महिला छत से निचे गिर गई. जिसके बाद उसे इलाज के लिए स्थानिय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिय गया.
घायल महिला को लेकर सात लोग पटना आ रहा है. तभी रास्ते में ही एंबुलेंस चालक ने खडी ट्रक में टक्कर मार दी, जिसमें चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायल लोगों का कहना है कि एंबुलेंस चालक नशे की हालत में था और तेज स्पीड से गाड़ी चला रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ.
Get Daily City News Updates
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. एक साथ एक ही परिवार के चार लोगों के मौत की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है.