BUXAR: बक्सर में तेज रफ्तार का कहर जारी है.आए दिन तेज रफ्तार का कहर असमय कई लोगों की जान ले रहा है. ताजा मामला बक्सर के सोनबरसा ओपी क्षेत्र के महादेवगंज के पास की है, जहां दर्दनाक सड़क हादसे में भोजपुरी सिंगर मुकेश पांडे समेत दो लोगों की मौत हो गई.
Get City News Updates
बताया जा रहा है कि भोजपुरी सिंगर मुकेश पांडे बाइक से अपने भतीजे को छोड़ने आरा जा रहे थे. तभी रास्ते में एक और शख्स मिल गया और वह भी आरा साथ जाने की बात करने लगा. सिंगर ने उसे भी अपनी बाइक पर बैठा लिया और तीनों आरा के लिए निकल गए.इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही सिंगर मुकेश पांडे की मौत हो गई. वहीं एक और अन्य शख्स श्रवण कुमार की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. जबकि तीसरे युवक का इलाज चल रहा है और उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है.
तीनों दिनारा थाना इलाके के चिताव गांव के रहने वाले थे. हादसे के बाद कार का ड्राइवर कार छोड़कर फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई.
Immediately Receive Daily CG Newspaper Updates