पटनाः रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. जिसमें कई बड़े-बड़े वादे किए गए हैं. पटना के होटल मौर्या में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी के विजन को मीडिया के सामने रखा. इसमें मुख्य रुप से पार्टी के पुराने कार्यक्रमों पर फोकस रखा गया है.

आरएलएसपी के घोषणा पत्र में पहले से जारी शिक्षा सुधार को प्राथमिकता दी गई है. पार्टी ने शिक्षा सुधार के लिए आंदोलनरत रहे उपेंद्र कुशवाहा के 25 सूत्री मांग को पहली प्राथमिकता दी है. उपेंद्र कुशवाहा ने पढ़ाई(गुणवत्तापूर्ण शिक्षा), कमाई(रोजगार),दवाई( स्वास्थ्य सुविधाएं), सिंचाई(किसानों का हितएवं उन्मुखीकरण), कार्रवाई (अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध), सुनवाई(पक्षपात रहित न्याय व्यवस्था) जैसे मुद्दों पर प्रमुखता से फोकस किया गया है.
RLSP का वचन पत्र
उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार की जनता से बेहतर शिक्षा, ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने का वादा किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भी अपना घोषणा पत्र आज शनिवार, 24 अक्टूबर को जारी किया. उन्होंने इसे ‘ वचन पत्र’ का नाम दिया है. उन्होंने कहा है कि न 15 साल वाली वो सरकार ना 15 साल वाली ये सरकार अबकी बार शिक्षा और रोजगार वाली सरकार.
पटना में आयोजित प्रेसवार्ता में बिहार की जनता के समक्ष राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी की तरफ़ से वचनपत्र प्रस्तुत करते हुए ।
अगर चाहिए रोजी-रोटी और रोजगार,
तो अबकीबार, शिक्षा वाली सरकार !Live on :https://t.co/DSnaopOup4 pic.twitter.com/sdhMRFSJo4
— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) October 24, 2020
कृषि आधारित उद्योग पर फोकस
वहीं, उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में कृषि आधारित उद्योग लगाने पर जोर दिया है. उनका कहना है कि युवाओं को बिहार से पलायन रोकने के लिए सरकार बनते ही कृषि आधारित उद्योग की शुरूआत आस-पास के इलाके में ही किया जाएगा. इसमें बिहार सरकार और कुछ इन्वेस्टर्स भी शामिल रहेंगे.
- प्राथमिकता के आधार पर 25 सुत्री कार्यक्रम होगा लागू
- नवोदय विद्यालय के तर्ज पर हर जिले में एख स्कूल की स्थापना
- स्पोर्टस यूनिवर्सिटी की स्थापना
- शहर में वार्ड क्लिनिक एवं गांवों में 2 हजार की आबादी पर एक गांव क्लिनिक
- सीमांचल, कोसी एवं अन्य पिछले इलाकों में मल्टीस्पेशियलिटी मेडिकल संस्थान की स्थापना
- मनरेगा की तरह बिहार में स्वामी सहजानंद सरस्वती कृषि रोजगार योजना
- सुधा के मॉडल के तर्ज पर फल, सब्जी,दूध उत्पादक किसानों को कॉपरेटिव बनाकर लाभकारी मुल्य पर खरीद
- सभी बंद पड़े नलकूप को 6 महीने में चालू करने की व्यवस्था
- बिहार में जनसंख्या के अनुपात मं पुलिस बल की व्यवस्था
- पहले विधानसभा सत्र में इंडियन ज्यूडिशरी सर्विस की स्थापना के लिए भारत सरकार को भेजेंगे प्रस्ताव
- दलित उत्पीड़न, महिला उत्पीड़न के केस की सुनवाई के लिए अलग से व्यवस्था
- युवा आयोग का गठन
- आंगनबाड़ी, सहायिका, आशा कार्यकर्ता एवं मिड डे मील के रसोईयों के मानदेय में वृद्धि
- पटना में सम्राट अशोक, चंद्रगुप्त मौर्य, व आचार्य चाणक्य की प्रतिमा होगी स्थापित
- पटना का नाम बदलकर होगा पाटलिपुत्र
- कोसी के बाढ़ के स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठायें जायेंगे और इसके लिए विशेषज्ञों की समिति गठित की जायेगी.
- Get Today’s City News Updates