पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं. वहीं, सत्तापक्ष आरजेडी को अब हर मोर्चे पर घेरने में जुट गई है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कई मीडिया हाउस ने एनडीए गठबंधन को सत्ता में वापसी करते हुए दिखाया.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates

हालांकि, मीडिया हाउस के सर्वे को महागठबंधन ने सिरे से खारिज कर दिया है. वहीं, तेजस्वी ताबड़तोड़ रैली कर विरोधियों को घेरने में जुटे हैं. तेजस्वी मुख्य रुप से बेरोजगारी को मुद्दे पर फोकस करते हुए युवाओं को अपने पाले में करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच आरजेडी के एक सीनियर लीडर का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिससे कहा जा रहा है कि आरजेडी चुनाव से पहले ही हथियार डाल चुकी है.

अब्दुलबारी सिद्दीकी का वीडियो वायरल
दरअसल, यह वीडियो आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी का है. जिसमें आरजेडी नेता डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं. 12 सेकंड में राजद के कद्दावर नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को अगले 5 साल की गारंटी की बात कहते नजर आ रहे हैं. वहीं, आरजेडी को लेकर कहते हैं कि हमारा गारंटी है क्या?” इस वीडियो को जेडीयू नेता और पार्टी के हर प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल कर रहे हैं.
Loading...
Loading...
Get Today’s City News Updates