पटनाः बिहार के नये मुख्यमंत्री के रुप में नीतीश कुमार फिर से शपथ ग्रहण किया है. नीतीश कुमार के सीएम पद की शपथ लेते ही बधाईयों का तांता लगा हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बधाई दी. वही, नीतीश के धुर विरोधी ने निशाना साधते हुए बधाई दी.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates

चुनावी रणनीतिकार और जेडीयू के पूर्व नेता प्रशांत किशोर ने भी सीएम नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए बधाई दी. कभी जेडीयू में नंबर दो की कुर्सी पर काबिज रहे प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा, ”बीजेपी मनोनीत मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर नीतीश कुमार को बधाई.”
भाजपा मनोनीत मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर @NitishKumar जी को बधाई।
With a tired and politically belittled leader as CM, #Bihar should brace for few more years of lacklustre governance.
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) November 16, 2020
ये भी पढ़ेंः आखिरकार टूट गई नीकु-सुमो की जोड़ी, सीएम बनते ही सुशील मोदी के सवाल पर नीतीश का रिएक्शन
पीके अपने ट्वीट में कहा है कि, ”सीएम के रूप में एक थके हुए और राजनीतिक रूप से कमजोर नेता के साथ, बिहार को खुद को कुछ और सालों के अभावग्रस्त शासन के अप्रिय स्थिति के लिए तैयार करना चाहिए.” बता दें कि पीके पूरे चुनाव में गायब रहे. जेडीयू से बाहर का रास्ता दिखाये जाने के बाद नीतीश पर लगातार हमले करते रहे. हालांकि, बिहार विधानसभा चुनाव से उन्होंने दूरी बना ली थी.
Get Daily City News Updates