लखीसराय: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान विधायक और मंत्रियों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. सभी पार्टियों के उम्मीदवार और नेता जनसंपर्क में लगे हुए हैं. कई जगहों पर नाराज जनता विधायक और मंत्रियों को खदेड़ रही है. लखीसराय में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया, कई सालों से नदारद रहे विधायक जी को वोट मांगने आते देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
मामला लखीसराय के तरहारी गांव का है जहां लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान बीजेपी बिहार सरकार के मंत्री विधायक विजय कुमार सिन्हा को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा. मंत्री से नाराज लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इतने से भी जब उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने मंत्री जी पर गोबर फेंकना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ेंः रामविलास की पहली पत्नी के पैर छूकर चिराग ने लिया आशीर्वाद,फिर जो हुआ आप भी जानिए
बता दें कि इस दौरान कुछ लोगों ने रोड़ेबाजी भी शुरू कर दी. रोड़ेबाजी होते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि, मौके पर मौजूद मंत्री के सुरक्षाकर्मी और समर्थकों ने किसी तरह भीड़ से सुरक्षित बाहर निकाल कर वहां से रवाना किया. मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इसे विपक्ष का साजिश करार दिया है.
Get Today’s City News Updates