CM नीतीश ने Patna Metro के एलायनमेंट पर लगाई मुहर, बनेंगे 13 एलीवेटेड और 13 अंडरग्राउंड स्टेशन
पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट अब रफ्तार पकड़ेगा। राज्य सरकार ने मेट्रो का रूट (अलाइनमेंट) फाइनल कर दिया है। जापानी एजेंसी जाइका ने इस प्रोजेक्ट के लोन को प्राथमिकता सूची में शामिल कर लिया है।दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा दिए गए बदलाव के सुझावों को सरकार ने मान लिया है। अब मेट्रो के दोनों कॉरिडोर की लंबाई बढ़कर 32।12 किलोमीटर हो गई है। इसमें पहला 17।95 और दूसरा 14।17 किलोमीटर लंबा होगा। वहीं एतबारपुर डिपो की जगह अब मेट्रो के दोनों डिपो न्यू आईएसबीटी पर ही होंगे। मेट्रो स्टेशनों की संख्या भी बढ़कर 26 हो गई है।


कॉरिडोर-1 में दानापुर केंद्रीय विद्यालय से सगुनामोड़ और बेलीरोड दीघा-एम्स रोड नहर तक बेली रोड पर एलिवेटेड लाइन बनेगी। जबकि जवाहर लाल नेहरू मार्ग (बेली रोड) पर गोला रोड के पास से अंडर ग्राउंड लाइन पटना जंक्शन वाया मीठापुर बाइपास तक होगी।
अब कॉरिडोर-2 पटना जंक्शन से एलिवेडेट के बजाए अंडरग्राउंड होगा। इस रूट पर डाक बंगला, आकाशवाणी से मुख्य न्यायाधीश आवास, जेपी गोलम्बर, कन्वेंशन सेंटर, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय होंगे। मोइनुलहक स्टेडियम और मलाहीपकड़ी में अब नया स्टेशन बनेगा।

नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर ने बताया कि अंडर ग्राउंड लाइन से संबंधित खुदाई के दौरान बिहार विरासत विकास समिति के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि अंडर ग्राउंड लाइन बनाने के दौरान मिलने वाली पुरातात्विक धरोहर संरक्षित कर संग्रहालय में प्रदर्शित की जाएगी। पटना मेट्रो निर्माण के लिए जापानी कोऑपरेटिव एजेंसी (जायका) ने 5400 करोड़ रुपये लोन देने की सहमति प्रदान कर दी है। जल्द ही इसकी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी।